ताज महोत्सवः फीकी शुरुआत, उद्घाटन कार्यक्रम में कम पहुंचे दर्शक

संस्कृति के रंग ताज के संग' थीम भले ही ताज महोत्सव की रखी हो, लेकिन इसकी शुरूआत फीकी रही। पहले दिन मुक्ता काशी मंच पर हुए कार्यक्रम में बेहद कम दर्शक पहुंचे। आधी से ज्यादा सीटें खाली रह गईं। कार्यक्रम भी कम कर दिए गए। मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री योगेंद्र दा को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमिश्नर अनिल कुमार ने महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।