बुलंदशहर। खाद्य पदार्थ के लिए नमूनों की जांच के बाद रिपोर्ट में अनसेफ आने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। एडीएम कोर्ट ने 18 मिलावटखोरों के खिलाफ 5,34000 रुपये का जुर्माना लगाया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1 से लेकर 30 नवंबर तक मिलावटखोरों पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। सबसे अधिक दूध और उनसे बनी मिठाइयां अनसेफ पाई गईं हैं।
बुधवार को एडीएम कोर्ट में खाद्य विभाग द्वारा की गई मिलावटी खाद्य पदार्थों की छापेमारी में फेल हुए नमूनों को लेकर 18 संचालकों पर जुर्माना लगाया है। इसमें निर्माता फर्म-मै. रामा नेचुरल फूडस प्रा.लि., जहांगीराबाद में अजीत कुमार, मुंबई निवासी की फर्म मालिक फर्म फ्यूचर रिटेल लिमिटेड्र, लवकुश निवासी शिकारपुर, विपुल मित्तल की मै. श्यामलाल ओमप्रकाश, ब्रजेश निवासी चोला, महमूद निवासी गांव कुराला, विका जायसवाल निवासी पहासू, अब्दुल अलीम निवासी पहासू, अनिल कुमार निवासी विकास नगर टांडा बुलंदशहर, कुशाग्र गुप्ता निवासी खुर्जा, फर्म भोले बाबा मिल्क फूड इंडस्ट्री आहार रोड अनूपशहर, प्रमोद कुमार सराय छबीला, मै. सुनील एंड कंपनी जनपद अलीगढ़, विष्णु मै. जय दुर्गा ट्रेडर्स अलीगढ़, अगस्त्या फूड प्रोडक्टस समयपुर दिल्ली मिलाकर सभी पर 5,34000 रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1 से 30 नवंबर तक मिलावटी खाद्य पदार्थों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए नमूने लिए थे। इनमें बहुत से दूध के नमूनों की भी रिपोर्ट जांच के बाद अनसेफ आई है।
बुधवार को एडीएम कोर्ट में खाद्य विभाग द्वारा की गई मिलावटी खाद्य पदार्थों की छापेमारी में फेल हुए नमूनों को लेकर 18 संचालकों पर जुर्माना लगाया है। इसमें निर्माता फर्म-मै. रामा नेचुरल फूडस प्रा.लि., जहांगीराबाद में अजीत कुमार, मुंबई निवासी की फर्म मालिक फर्म फ्यूचर रिटेल लिमिटेड्र, लवकुश निवासी शिकारपुर, विपुल मित्तल की मै. श्यामलाल ओमप्रकाश, ब्रजेश निवासी चोला, महमूद निवासी गांव कुराला, विका जायसवाल निवासी पहासू, अब्दुल अलीम निवासी पहासू, अनिल कुमार निवासी विकास नगर टांडा बुलंदशहर, कुशाग्र गुप्ता निवासी खुर्जा, फर्म भोले बाबा मिल्क फूड इंडस्ट्री आहार रोड अनूपशहर, प्रमोद कुमार सराय छबीला, मै. सुनील एंड कंपनी जनपद अलीगढ़, विष्णु मै. जय दुर्गा ट्रेडर्स अलीगढ़, अगस्त्या फूड प्रोडक्टस समयपुर दिल्ली मिलाकर सभी पर 5,34000 रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1 से 30 नवंबर तक मिलावटी खाद्य पदार्थों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए नमूने लिए थे। इनमें बहुत से दूध के नमूनों की भी रिपोर्ट जांच के बाद अनसेफ आई है।